7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों को अब एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यदि आप भी एक केंद्रीय कर्मचारी है तो आपके लिए एक खुशखबर है। जून माह को खत्म होने में दस दिन शेष है यानी की जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते में इजाफा होने वाला है तो इसका मतलब 10 दिन बाद कर्मचारियों को गुड न्यूज मिलने वाली है।
साल में 2 बार महंगाई भते में इजाफा किया जाता है। इन्तजार के बाद जुलाई माह में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते में इजाफा किया जाएगा। इसको लेकर के काफी दिनों से चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते में 4 फीसदी तक इजाफा किया जा सकता है।
अभी फिलहाल मई और जून के आंकड़े आने बाकी है जो की 30 जून तक आने में है। इससे ओर साफ हो जाएगा कि कर्मचारियो के महंगाई भते में कितना इजाफा होने वाला है। आइये जानते है इसके बारे में ओर विस्तृत रूप से।
10 दिन बाद जारी होंगे आंकड़े
बता दे की 10 दिन बाद महंगाई भते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। यदि महंगाई भते में बड़ा इजाफा होता है केंद्रीय कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा। 30 जून 2023 को आने वाले आंकड़ों से यह और साफ हो जाएगा कि इस बार केंद्र सरकार महंगाई भते में कितना इजाफा कर सकती है।
एक्सपर्ट का भी मानना है कि इस बार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है अगर ऐसा होता है केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सेलेरी में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। यदि AICPI का आंकड़ा 135 तक पहुँच जाता है तो निश्चित तौर पर महंगाई भते में बड़ा उछाल आने वाला है।
46 फीसदी हो सकता है DA
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वर्तमान DA 42 फीसदी है खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की सरकार महंगाई भते में जल्द इजाफा करने वाली है और यह इजाफा 4 फीसदी तक हो सकता है। यदि केंद्र सरकार महंगाई भते में 4 फीसदी का इजाफा करती है तो यह 46 फीसदी तक पहुँच जाएगा।
इससे केंद्रीय कर्मचारियों को काफी राहत मिलने वाली है, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सेलेरी में भी काफी इजाफा होगा। 30 जून को आने वाले आंकड़े से केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भते में इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
किस आधार पर बढ़ता है महंगाई भत्ता
आपको बता दे की महंगाई भते और महंगाई राहत के इजाफा होने से क्रमशः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलता है। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते को देश में चल रही महंगाई दर के हिसाब से बढ़ाते है जितनी महंगाई दर अधिक होगी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भते में भी उतना ही इजाफा होगा।
केंद्र सरकार ही नही अपितु राज्य सरकार भी अपने सरकारी कर्मचारियो के लिए महंगाई भते में इजाफा करती है। बता दे की कर्मचारियों और पेंशनर्स की महंगाई भते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है। CPI–IW के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है।
कितना बढ़ेगा पैसा
आपको बता दे की केंद्रीय कर्मचारियो के लिए महंगाई भते में जुलाई माह में इजाफा होगा जो की 4 फीसदी तक हो सकता है। यदि महंगाई भते में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो यह 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सेलरी 18000 रुपए है तो उसे 42 फीसदी महंगाई भते के हिसाब से 7560 रुपए महंगाई भता मिलता है।
अब यदि केंद्र सरकार महंगाई भता 46 फीसदी कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 8280 रुपए महंगाई भते के मिलेंगे। इस हिसाब से हर महीने केंद्रीय कर्मचारियों को 720 रुपए अधिक मिलेंगे।
- 7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फैसले की घड़ी, आज शाम होगा महंगाई भते पर सबसे बड़ा ऐलान
- Rajasthan New District Update: राजस्थान नए जिलो के गठन पर लगी मुहर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, पढ़े गहलोत केबिनेट के बड़े फैसले
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सेलेरी हो जाएगी 26000 रुपए, जाने पूरी डिटेल
- 7th Pay Commission: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भते में 4% की बढ़ोतरी
- SBI Bank Locker Rule: SBI के करोड़ो ग्राहकों को अलर्ट, आपका खाता भी एसबीआई में है तो जाने पूरी डिटेल
- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जुलाई से मिल सकते है इस बड़े तोहफे, वेतन में होगा इजाफा