ATM Cash Withdrawal Rule– हमारे आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज का यह आर्टिकल ATM Cash Withdrawal Rule को समर्पित है। आपको बता दे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से कैश निकलने को लेकर नया नियम बनाया है। हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी डिटेल से बताने वाले है।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा और धोखाधड़ी को मध्यनजर रखते हुए ATM Cash Withdrawal के लिए नया नियम लाघु किया है। अब एसबीआई के ग्राहक एटीएम के माध्यम से पैसे निकालेंगे तो उन्हें पैसे निकालने से पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर में प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई करना होगा।
अर्थात आप ओटीपी को दर्ज करके अपने पैसो को आसानी से निकाल सकते हो। इससे आप धोखाधड़ी से बच पायेंगे। अब आपको किसी भी प्रकार का डर नही रहने वाला है। जल्द ही स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अपने ग्राहकों के लिए ATM Cash Withdrawal Rules लाघू करेगा।
आइये जानते है ATM Cash Withdrawal Rules के बारे में पूरी डिटेल । एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या नया करने वाला है। इन सब की जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में देने वाले हे तो आप अंत तक हमारे इस आर्टीकल को जरूर पढ़ें।
- Public Provident Fund: निवेशकों के लिए बड़ी खबर, सरकार इस दिन करेगी करोड़ो लोगो के लिए खुशखबरी का ऐलान
- Rajasthan Retirement Pension Update: राजस्थान में रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा कर्मचारियो को पेंशन का परिलाभ, जानिए वित विभाग का आदेश
- इस महीने निपटाने है ये जरूरी काम: आधार-पैन लिंक और हायर पेंशन की खत्म हो रही है डेडलाइन, फ्री में करे आधार अपडेट
- Post Office Scheme: कमाल की है ये स्किम, 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 70 लाख रुपए से भी ज्यादा, जाने डिटेल
- 8th Pay Commission Latest Update: 8वें वेतन आयोग के आने की खुशी में झूमे केंद्रीय कर्मचारी, सरकार ने दिया ये बड़ा ऐलान
- Old Pension Scheme Latest Update 2023: नई पेंशन स्कीम जल्द ही हो जाएगी रद्द, पुरानी पेंशन स्किम होने जा रही है लाघू, सरकार ने शुरू कर दी प्रक्रिया
ATM Cash Withdrawal Rule
एटीएम से आप नकद निकासी करते समय अब ओटीपी की सुविधा को अपनाएंगे अर्थात आप अब जब भी ATM Cash Withdrawal करोगे तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी प्राप्त होगी जिसे आपको एटीएम में दर्ज करना है जब आप इन ओटीपी को एटीएम मशीन में दर्ज करोगे तब ही आप नकद निकासी कर सकते हो यानी की अब आप पूरी तरह से सुरक्षित हो आपको किसी भी धोखाधड़ी होने का खतरा नही है।
इस प्रकार से एसबीआई आपकी सुरक्षा स्तर में बढ़ोतरी कर रही है। आप वन टाइम पासवर्ड के जरिए अपने निकद निकासी के समय सुरक्षित महसूस करोगे।
10,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए ओटीपी की जरूरत होगी
एसबीआई ने अपने ग्राहको के लिए ओटीपी की प्रक्रिया शुरू की है। आप ओटीपी को दर्ज करके अपने कैश को प्राप्त कर पाओगे। एसबीआई ने ATM Cash Withdrawal Rule बढ़ते फ्रॉड, साइबर क्राइम को देखते हुए बनाया है।
यदि आप एसबीआई एटीएम से सिंगल निकासी में 10000 का ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको ओटीपी की प्रक्रिया प्राप्त होगी। यानी की आपको प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा तब ही आप ट्रांजेक्शन पूरा कर पाएंगे।
एसबीआई ने OTP नकद निकासी 1 जनवरी, 2020 से शुरू की थी
एसबीआई भारत सरकार का सबसे बड़ा ऋणदाता बैंक है। एसबीआई ने ओटीपी की सुविधा 1 जनवरी 2020 से ही कर ली थी। एसबीआई समय समय पर ग्राहको की सुरक्षा के लिए नए नए रूल्स लेकर के आता रहता है। ATM Cash Withdrawal Rule को अपनाकर ही आपको नकद निकासी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जिससे की ग्राहको को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
ATM Cash Withdrawal Rule FAQs
Q1. OTP का उपयोग करके नकद निकासी कैसे करें।
जब आप एटीएम से नकद निकासी करने जाओगे तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको एटीएम स्क्रीन पर दर्ज करना होगा इस प्रकार से आप कैश निकलने की प्रक्रिया पूरी कर पाओगे।
ध्यान दें: हमारी वेबसाइट केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की अपडेट सभी लोगों तक सबसे पहले पहुँचाने का कार्य कर रही हैं हमारे सभी पाठकों से अनुरोध हैं की सोशल मीडिया पर हम फॉलो करें।