CSC Digital Center Registration 2023– आज के हमारे इस लेख में आपका स्वागत है। हम आज आपको CSC Digital Center Registration 2023 के बारे में बताने जा रहे है। आपको CSC Center के लिए CSC Operator ID लेना बेहद जरूरी रहता है।
यदि आपके पास भी CSC Digital Center है या आप भी CSC Digital Center Registration करवाना चाहते हो तो आपको भी CSC Operator ID के बारे में जानना बेहद जरूरी है। हम आपको साधारण भाषा में सारी जानकारी बताने वाले है।
CSC Operator ID से आपका काम ओर आसान हो जाएगा। आपका काम अलग अलग पार्ट में विभाजित हो जाएगा। ऑपरेटर ज्यादा होंगे तो काम भी ज्यादा होंगे और ज्यादा काम होगा तो इनकम भी अच्छी मिलेगी।
अब आपको काम के लिए इतनी चिंता नही होगी या फिर आप कही बाहर जाओ तो भी आपका काम आपके ऑपरेटर करते रहते है जिससे की आपका काम निरन्तर चलता रहता है।
आपको CSS Operator ID के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर हम CSC Operator ID की बात करे तो यह क्रिएट एलई डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से की जाती है। यहाँ पर ऑपरेटर CSC की कुछ सर्विसेज को छोड़कर बाकी सभी सर्विसेज का उपयोग कर सकता है।
CSC Digital Center Registration 2023 Overview
आर्टिकल का नाम | CSC Digital Center Registration 2023 |
आर्टिकल का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
सर्विसेज का नाम | CSC Operator ID Registration 2023 |
ऑब्जेक्टिव | सरकार की योजनाओ को सभी लोगो तक पहुचाना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
CSC Digital Center Registration 2023
आज हम आपको CSC Digital Center के बारे में जानकारी देने वाले है। CSC Digital Center भारत सरकार के डिपार्टमेंट जिसका नाम Ministry Of Electronics and Communication Department के लिए काम करने वाली एक संस्था है।
इसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का क्रियान्वन किया जाता है तथा निजी कम्पनियो द्वारा जो भी सर्विसेज प्रदान की जाती है उनको आम जनता तक पहुंचाना रहता है। भारत सरकार द्वारा सभी राज्यो में जनकल्याण के लिए चलाई जाती है।
CSC Digital Center का उपयोग निजी और सरकारी द्वारा चलाई गई जनकल्याण के लिए योजनाओ और सेवाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य रहता है। CSC Digital Center संचालक 5000 से 50000 रुपए तक की कमाई करते है। आपको इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। आवेदन करने वाले युवकों से कमीशन के रूप में पैसे दिए जाते है।
- 7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फैसले की घड़ी, आज शाम होगा महंगाई भते पर सबसे बड़ा ऐलान
- Rajasthan New District Update: राजस्थान नए जिलो के गठन पर लगी मुहर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, पढ़े गहलोत केबिनेट के बड़े फैसले
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सेलेरी हो जाएगी 26000 रुपए, जाने पूरी डिटेल
- 7th Pay Commission: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भते में 4% की बढ़ोतरी
- SBI Bank Locker Rule: SBI के करोड़ो ग्राहकों को अलर्ट, आपका खाता भी एसबीआई में है तो जाने पूरी डिटेल
- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जुलाई से मिल सकते है इस बड़े तोहफे, वेतन में होगा इजाफा
CSC Operator कौन सी Services को Access कर सकता हैं
हम आपको बता दे की CSC Operator अपनी आईडी बनाकर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किन किन योजनाओ को जनता तक पहुंचाया जाता है यह हम आपको नीचे कुछ बिन्दु में बताने जा रहे है –
- ई-श्रम कार्ड
- ई-श्रम केवाईसी
- पेन कार्ड UTITSL
- गोल्डन कार्ड डाउनलोड
- भूमि म्यूटेशन
- IRCTC एजेंट आईडी
- G2C सर्विसेज
- B2C सर्विसेज
- फास्टैग आदि
CSC Operator कौन सी Services को Access नही कर सकता हैं ?
CSC Operator अपनी CSC Operator ID बनाकर सरकार द्वारा चलाई गई किन किन सेवाओं को जनता तक नही पहुंचा सकती इसका विवरण हम नीचे दे रहे है –
- PMGDISHA
- RAP – Insurance Services
- AEPS (DigiPay)
- HDFC Banking Services
- And Services Which Requires VLE ( CSC ID owner Authentication
- Other
CSC ID Registration 2023 Objective
सभी लोगो को सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी हो यह जरूरी नही उन्हें किस न किसी प्रकार से जागरूक करना पड़ता है और जानकारी उन तक पहुंचाई जाती है। CSC Digtal Center से लोगो को सरकार की सेवाओं तक पहुंचाया जाता है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
गांव गांव तक के लोगो को योजनाओ की अपडेट मिल सके और उन्हें लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से किसी शिक्षित युवा को CSC Center खोलने का मौका दिया जाता है जिससे की युवा को रोजगार भी मिलेगा और गांव के लोगो को योजनाओ तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी। CSC Center खोलकर गांव के लोगो को सरकार की सेवाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जाती है।
CSC ID Registration 2023 Benefits
CSC Digital Center का क्या क्या लाभ है इसके लिए हम सारी डिटेल नीचे बताने जा रहे है-
- सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओ में आवेदन की प्रक्रिया आप CSC Digital Center के तहत कर सकते हो।
- युवाओ को CSC Operator आईडी लेकर रोजगार पाने का अवसर भी प्राप्त होगा।
- CSC Digital Center खोलने से आय के साधन भी बढ़ते है। जिससे की आपको लाभ मिलेगा।
- गरीब व्यक्ति CSC के स्वयं सहायता समूह के द्वारा अपनी जरूरत को पूरा कर पायेंगे।
- आपस में ही समूह बनाकर आप एकदूसरे की मदद आसानी से कर सकते हो।
CSC Digital Center Registration 2023 Important Documents
CSC Digital Center खोलने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा और इस रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी हम आपको नीचे बता रहे है-
- Applicant photo
- Identity Proof
- PAN Card
- Aadhar Card
- Proof of Address
- Cancelled copy of the cheque
- passbook Inside and Outside Photocopy
- Educational Certificate
- Telecentre Entrepreneur Course Certificate
CSC Digital Seva Center के अंतर्गत आने वाली सेवा
आप CSC Digital Seva Center खोलकर राज्य की आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं तक पहुंचा सकते हो। आपको जनता तक सेवाओं को प्रदान करना है जिनमे से कुछ तो सरकारी सेवाएं होती है और कुछ गैर सरकारी । CSC Digital Seva Kendra द्वारा दी जाने वाली कुछ सेवाओं की सूची नीचे दी गई है:-
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बीमा सेवाएं
- पासपोर्ट
- एलआईसी
- केसीसी लोन आवेदन
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पेंशन सेवाए
- बैंकिंग
- एलईडी एमएसयू
- कौशल विकास योजना आवेदन
- बिजली बिल भुगतान
- रेलवे टिकट
- शिक्षा
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
- बुनियादी सेवाएं
- नई सेवाएं
CSC Operator ID Online Apply Process kaise kare ?
यदि आप भी CSC Digital Center चला रहे हो और आपका CSC Digital Center अच्छा चल रहा है। यदि आप पर काम का बोझ ज्यादा पड़ रहा है तो आप इसके लिए ऑपरेटर को चुन सकते है। आप अपने काम को हल्का और आसान करने के लिए CSC Digital Center पर एक ऑपरेटर रख सकते हो। आप CSC आईडी से ऑपरेटर को कैसे चुन सकते हो हम सारी प्रक्रिया नीचे बताने जा रहे है-
- आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है।
- अब आपको अपनी CSC आईडी के माध्यम से लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- इसके बाद आपको ऑप्शन वाले कॉलम के नीचे जाना होगा और अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ऑपरेटर का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Add New Operator का फॉर्म आएगा इसमें ऑपरेटर का नाम और आईडी नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि सही प्रकार से भर देना है।
- इसके बाद आपको जिस किसी को भी ऑपरेटर बनाना हे उसे उसकी सारी जानकारी को भरकर सबमिट कर दे।
- इस प्रकार से आप अपने सीएससी आईडी में ऑपरेटर को जोड़ सकते हैं।
CSC Operator ID Online Apply Important Links
CSC Operator ID Online Apply FAQs
Q1. सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है?
सीएससी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एसी ई-सेवा है, जिसके माध्यम से देश के गाँवो कर लोगो तक योजना का लाभ पहुचाया जाता है।
Q2. सीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कम से कम 10 उत्त्तीर्ण करी हो वह सीएससी के लिए आवेदन कर सकता है।
ध्यान दें: हमारी वेबसाइट केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की अपडेट सभी लोगों तक सबसे पहले पहुँचाने का कार्य कर रही हैं हमारे सभी पाठकों से अनुरोध हैं की सोशल मीडिया पर हम फॉलो करें।