ESIM Card News: अब सिम की जरूरत नही पड़ेगी, बिना सिम कॉल और इंटरनेट चलेगा ये है तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ESIM Card News:– भारत में eSIM कीइन सुविधा कब से चल रही है। लेकिन भारत में बहुत कम लोग इस सुविधा को जानते है और उपयोग में लेते है।

eSIM की सुविधा विदेशों में काफी चलती आ रही है। भारत में eSIM की सुविधा आईफोन और एंड्राइड दोनों के लिए उपलब्ध है। भारत में JIO सिम के साथ Airtel और VI भी अपने ग्राहकों को eSIM की सुविधा उपलब्ध कराता है।

गूगल ने 2017 में पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसमे eSIM की सुविधा उपलब्ध थी। गूगल के बाद एप्पल कम्पनी ने 2018 में आईफोन xs सीरीज में eSIM की सुविधा दी गई।

बता दे की यदि आप eSIM का प्रयोग करते हो तो आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार का अलग से सिम कार्ड डालने की आवश्यकता नही होगी।

वर्तमान में तो eSIM की सुविधा केवल प्रीमियम फोन में ही मिलती है। यदि आप यह चाहते हो की आप अपना फिजिकली सिम कार्ड eSIM कार्ड में बदल दे तो आप आसानी से अपने पसंदीदा टेलीकॉम पर जाकर करवा सकते हो।

अब भारत में जियो कम्पनी, वोडाफोन-आइडिया कम्पनी और एयरटेल कम्पनी eSIM की सुविधा मुहैया कराने लग गई है।

आइये जानते है eSIM के बारे में पूरी जानकारी। हम आपको eSIM के बारे में अपने लेख में सम्पूर्ण डिटेल बताने वाले है। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

ESIM Card News

यदि आप ESIM कार्ड का यूज करते हो तो आपको अन्य किसी सिम को उपयोग में लेने की जरूरत नही है। अर्थात आपको सिम कार्ड डालने के लिए सिम सॉकेट की आवश्यकता नही होगी।

ESIM आपको हर प्रकार की स्पीड प्रोवाइड करवाती है यानी की 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। यह सिम सुविधा आपको आसानी से मिल जाती है। अगर आप सोच रहे हो की फिजिकली सिम eSIM में कन्वर्ट करवा दे तो इससे पहले आपको इसके फायदे और नुकसान जान लेना जरूरी है।

ESIM के फायदे

ESIM के उपयोग करने के कई फायदे-

  • आपके पास ESIM की सुविधा होने पर आप अस्थाई रूप से दूसरे नेटवर्क में बदल सकते हो। इसमें मोबाइल स्विच करना बहुत ही आसान है।
  • आप एक सिम पर अधिक से अधिक 5 वर्चुअल सिम कार्ड स्टोर कर सकते हो। यदि किसी नेटवर्क में सिग्नल की प्रॉब्लम होती हो तो भी हम तुरंत स्विच कर सकते है।
  • इसमें सिम ट्रे की जरूरत नही होने से काफी जगह बच जाती है जो की स्मार्टफोन कम्पनी इसका उपयोग बैटरी की साइज बढ़ाकर कर सकते है या फिर किसी अन्य फीचर के लिए भी किया जा सकता है।
  • ESIM यूज करने के एक यह भी फायदा हे की आपका फोन गुम हो जाने पर भी इसे आसानी से खोजा जा सकता है। आप फाइंड माई आईफोन फीचर की मदद लेकर ढूंढ सकते हो।

ESIM के नुकसान

ESIM के फायदे होने के साथ साथ नुकसान भी है-

  • ESIM का उपयोग करने का एक यह नुकसान हे की यदि आपका स्मार्टफोन खराब हो जाए तो आप ESIM को नही निकाल सकते है लेकिन यदि सामान्य सिम को आप आसानी से दूसरे फोन में डाल सकते हो। हालांकि क्लाउड में इंफार्मेंशन और कांटैक्ट को स्टोर कर एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करना आसान होता है।
  • ESIM को स्विच करना आसान नही होता इसमें कम से कम 2 घण्टे लगते है।
  • आप किसी भी डिवाइस से ESIM नही हटा सकते हो।
  • इसमें एक नकारत्मकता यह भी उभर के आती है कि ESIM से आपकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन यह फायदा भी हो सकता है कि फोन को चोरी होने से बचाया जा सकता है।

ESIM कैसे प्राप्त करे

यदि आप जियो के लिए इसीम खरीदना चाहते हो तो आप जियो स्टोर पर या डिजिटल जिओ रिटेल स्टोर पर जा सकते हो।

आपको वोडाफोन आइडिया सिम के लिए आपको इसीम लिखना होगा और स्पेस देकर ईमेल आईडी लिखनी होगी उसके बाद आपको 199 पर भेज देना है उसके बाद आपको रिप्लाई आएगा और वापिस से इसीम लिखकर सेंड करना होगा। इसके बाद आपको कॉल किया जाएगा और आपसे अनुमति मांगी जाएगी और क्यूआरकोड मेसेज के जरिए प्राप्त होगा।

यदि आप एयरटेल से इसीम की सुविधा लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले 121 पर मेसेज के यहाँ पर आपको इसीम के साथ ईमेल आईडी लिखकर भेज देनी है इसके बाद आपको कंफर्म के लिए एक रिप्लाई आएगा आपको एक लिखकर कंफर्म कर देना है। इस प्रोसेस को आपको 60 सेकंड में करना होगा। आपको कॉल किया जाएगा और अनुमति मांगी जाएगी और क्यूआर का कोड प्राप्त होगा।

ध्यान दें: हमारी वेबसाइट केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की अपडेट सभी लोगों तक सबसे पहले पहुँचाने का कार्य कर रही हैं हमारे सभी पाठकों से अनुरोध हैं की सोशल मीडिया पर हम फॉलो करें।

Leave a Comment