LIC Scheme- भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) जो की भारत की सबसे बड़ी बिमा कम्पनी है। एलआईसी कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की नई नई स्किम लाघु करती रहती है।
हम आज के इस आर्टिकल में आपको LIC की बेहद अच्छी स्किम बताने वाले है। जिसमे आप थोड़ी थोड़ी रकम जमा करके एक बड़ा फंड इकठ्ठा कर सकते हो। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से LIC की जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप लॉन्ग टर्म के साथ अपनी अच्छी सेविंग कर सकते हो।
आइये जानते है भारतीय जीवन बिमा निगम की इस स्किम के संम्बंध में। इस आर्टिकल में आपको LIC स्किम पूरी डिटेल बताने वाले है तो आप अंत तक जरूर जुड़े रहे।
क्या हैं यह LIC Scheme
बता दे की यदि आप इस LIC Scheme में अप्लाई करते हे तो आपको दिन के 45 रुपए तक जमा करने होंगे अर्थात महीने का हिसाब देखे तो आपको महीने के 1358 रुपए जमा करने होंगे जिससे की भारतीय जीवन बिमा निगम इस स्कीम के तहत 25 लाख रुपए बिमा रकम प्रदान करेगी। इस तरह से आप एक अच्छी सेविंग कर सकते है।
भारतीय जीवन बिमा निगम जो को लोगो की काफी पसंदीदा बिमा कम्पनी बनी हुई है। अगर इसकी सेविंग स्किम सुरक्षा और रिटर्न की बात करे तो यह दोनों ही भारतीय जीवन बिमा निगम की एक खास पॉपुलर है। LIC में हर उम्र के लोगो के लिए पॉलिसी सुविधा उपलब्ध है। आप थोड़ा थोड़ा निवेश करके भी अच्छी सेविंग कर सकते हो।
भारतीय जीवन बिमा निगम की जीवन आनंद पॉलिसी
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी की बात करे तो इसमें आप जिसमे रोजाना के महज 45 रुपए बचाकर आप 25 लाख रुपए तक का बड़ा फंड बना सकते हो। इस स्कीम मे कई सारे बेनिफिट्स भी मिलते है।
आप भारतीय जीवन बिमा निगम की इस स्कीम के साथ जुड़कर एक बेहतरीन विकल्प चुन सकते हो। हम आपको बता दे की जीवन आनंद पॉलिसी में आपको कम प्रीमियम में ही मोटी रकम मिल जाएगी।
जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी होगी उतने समय के लिए ही आपको उतने समय के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। एक तरह से यह टर्म पॉलिसी की तरह ही है।
भारतीय जीवन बिमा निगम की इस जीवन आनंद पॉलिसी में आपको एक नही बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलती है।
LIC की इस स्कीम में आपको कम से कम एक लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड होता है जबकि हम मैक्सिमम की बात करे तो मैक्सिमम कोई लिमिट तय नही की गई है।
यह तो हम आपको बता चुके है कि यदि आप LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में 45 रुपए हर रोज जमा करते हो तो आपको इस हिसाब से महीने के 1358 रुपए जमा कराने होंगे जिससे की आप 25 लाख रुपए तक पा सकते हो और यह सेविंग आपको लॉन्ग टर्म के लिए करनी होंगी।
आप यदि 35 साल के लिए 45 रुपए रोज के बचत के साथ निवेश करते है तो आपको अपनी मैच्युरिटी पूरी होने के बाद 25 लाख रुपए मिलेंगे।
अगर हम आपकी साल की की गई बचत देखे तो आपकी साल की बचत 16,300 रुपए की होगी। यदि आप हर साल 16,300 रुपए बचत करते है तो इस प्रकार से आपकी 35 साल की बचत 5,70,500 रुपए होंगी ।
आपको पॉलिसी टर्म के अनुसार बेसिक सम एस्योर्ड 5 लाख रुपए मिलेंगे। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा।
अगर हम भारतीय जीवन बिमा निगम में जीवन आनंद पॉलिसी के अंतर्गत बोनस की बात करे तो इसमें आपको 2 बार बोनस दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए।
हम जीवन आनंद पॉलिसी के अंतर्गत बेनिफिट्स की बात करे तो इसमें चार प्रकार के राइडर मिलते है जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं।
अगर आप LIC की जीवन आनंद स्किम का लाभ ले रहे हो तो आपको किसी भी प्रकार की टैक्स छूट नही दी जाती है।
अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु परिपक्वता पूरी होने के बाद होती है तो नॉमिनी को सम एस्योर्ड के बराबर रकम दी जाती है।
- DA Arrear Latest Update: कर्मचारियो को सरकार की तरफ से मिली बड़ी सौगात, करोड़ो कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा 18 महीने का बकाया
- Rajasthan Shramik Card Benefits in Hindi: राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2023, तुरन्त उठाये लाभ, देखे पूरी जानकारी
- Rajasthan Pension Update: राजस्थान में 13.19 लाख पेंशनधारियों की पेंशन रुकी हुई, जानिए वजह
- Old Pension Scheme Latest Update 2023: नई पेंशन स्कीम जल्द ही हो जाएगी रद्द, पुरानी पेंशन स्किम होने जा रही है लाघू, सरकार ने शुरू कर दी प्रक्रिया
- 8th Pay Commission Latest Update: 8वें वेतन आयोग के आने की खुशी में झूमे केंद्रीय कर्मचारी, सरकार ने दिया ये बड़ा ऐलान
- Post Office Scheme: कमाल की है ये स्किम, 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 70 लाख रुपए से भी ज्यादा, जाने डिटेल