LIC की सुपरहिट पॉलिसी, 4 साल जमा करे पैसा, मिलेगा 1 करोड़ का फायदा, जानिए इस योजना की पूरी डिटेल

Telegram groupJoin Now
WhatsApp groupJoin Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

LIC Policy– LIC सभी लोगो को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी लेकर आती रहती है । एक ऐसी ही योजना जिसका नाम जीवन शिरोमणि है ।

भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक अच्छी बिमा पॉलिसी को लेना बेहद जरूरी है । सरकार द्वारा अनेक बिमा पॉलिसी का प्लान किया जाता है।

LIC का एक ऐसा प्लान जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी हे और इसमें आपको 1 करोड़ तक का फायदा मिल सकता है।

जीवन शिरोमणि पॉलिसी जो की सुरक्षित भी हे और बचत भी करती है । LIC का यह प्लान नॉन-लिंक्ड है । इस योजना में 1 करोड़ रुपए की सम एसयोर्ड गारंटी मिलती है।

हम आपको बता दे की सम एसयोर्ड वो धनराशि हे जो की एक बिमा कंपनी की ओर से निश्चित तौर पर दी जाती है।

LIC के इस प्लान को अधिक आय वाले लोगो के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु परिपक्वता से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उस पॉलिसीधारक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सिमित प्रीमियम में बनी बैंक प्लान भी है जिसमें आपको समय-समय पर पैसे भी मिलते रहते है।

अगर इस पॉलिसी प्लान में निवेश की बात करे तो आपको बता दे की इस प्लान में पॉलिसी में अधिकतम निवेश की उम्र 55 वर्ष रखी गई है जिसमे पॉलिसी टर्म 14 साल की होगी।

इसी प्रकार 51 वर्ष की उम्र में निवेश करते हे तो जिसमे पॉलिसी टर्म 16 साल की होगी

इसी प्रकार 48 साल की उम्र में निवेश करते हे तो इसमें पॉलिसी टर्म 18 साल की रहेगी

इसी प्रकार 45 साल की उम्र में निवेश किये जाने पर पॉलिसी टर्म 20 साल की मिलेगी ।

कितना करना होगा निवेश

LIC द्वारा लाये गए इस जीवन शिरोमणि पॉलिसी में सम एसयोर्ड एक करोड़ रुपए है इसके लिए ग्राहक को 4 साल तक निवेश करना होगा । 4 साल तक निवेश करने के बाद वापिस मिलना शुरू हो जाएगा।

अगर हम ईग प्लांन के अंतर्गत निवेश की बात करे तो इसमें हर महीने लगभग 94,000 रुपए का निवेश करना होगा ।

इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा भी की गई है । इसके अलावा इस योजना में परिपक्वता पर भी एकमुश्त राशि दी जाती है।

इस योजना के अंतर्गत गंम्भीर बीमारियों के लिए कवर के लिए कवर भी प्रदान की जाती है इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध है।

ये हे सरवाइवल बेनिफिट

इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने यानि की सरवाइवल की स्थिति में निश्चित भुगतान किया जाता है जो की इस प्रकार हे

  • 14 साल की पॉलिसी के अंतर्गत 10वें और 12वें साल सम एसयोर्ड का 30 प्रतिशत
  • 16 साल की पॉलिसी के अंतर्गत 12वे साल और 16 साल में सम एसयोर्ड का 35 प्रतिशत
  • 18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल सम एसयोर्ड का 40 प्रतिसत
  • 20 साल की पॉलिसी के अंतर्गत 16वें और 18 वे साल सम एसयोर्ड के 45 प्रतिसत

कितना मिलेगा लॉन

पॉलिसी के टर्म के दौरान ग्राहक पॉलिसी की सरेंडर वेल्यू के आधार पर लॉन ले सकता है यह लॉन ग्राहक को LIC के नियम और शर्तों के अनुसार मिलेगा। यह लॉन समय समय पर तय किये जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा।

Telegram groupJoin Now
WhatsApp groupJoin Now
Home PageVisit

Leave a Comment