Rajasthan Digital Document Verification Portal: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

Rajasthan One Time Digital Document Verification Portal: दस्तावेज सत्यापन यानि कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अब बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्थान सरकार अब one time digital document verification portal की शुरुआत करने जा रही है जिससे प्रदेश के लाखों अभ्यार्थियों को राहत मिलेगी।

राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बार-बार चक्कर लगाकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।

राजस्थान सरकार द्वारा वन टाइम वेरिफिकेशन पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थी के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट से सम्बंधित जानकारी भरकर वेरिफिकेशन करवाने के बाद किसी भी सरकारी भर्ती में चयन होने के बाद बार-बार दस्तावेज सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। इस आर्टिकल में वन टाइम डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।

Rajasthan One Time Digital Document Verification System क्या है?

Rajasthan Digital Document Verification Portal

राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य भर्ती विभागों द्वारा की जाने वाली भर्तियों में अभ्यार्थियों को बार-बार दस्तावेज प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाने के लिए one time verification system लागु करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालयों एवं डिग्री व डिप्लोमा जारी करने वाले संस्थानों के द्वारा उपलब्ध करवाए गए डिजिटलिज़्ड डाटा के आधार पर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

राजस्थान में आयोजित होने वाली लगभग सभी भर्तियों में one-time registration की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि document verification की manual process के कारण अभ्यर्थी की जॉइनिंग प्रक्रिया में बहुत देरी होती है ,

इस समस्या को देखते हुए एक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जा रहा है जो verification process को बहुत हद तक कम कर देगा। इनपुट डेटा के आधार पर ऑटो सत्यापन को तेज और त्रुटि मुक्त प्रक्रिया के लिए लागू किया जा सकता है।

क्या रहेगी Online Document Verification Process?

वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य भर्ती विभागों द्वारा दस्तावेजों के ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रकिया के लिए निर्देश जारी किये गए है। भर्ती पोर्टल पर दस्तावेजों के ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी जिनके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गयी है।

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रथम चरण

राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर जाकर अभ्यार्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

पोर्टल पर रजिस्टर करते समय अभ्यार्थी को पोर्टल पर मौजूद ऑनलाइन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यताओं के सम्बन्ध में डिग्री, बोर्ड/विश्वविद्यालय, वर्ष व रोल नंबर आदि का उल्लेख करना होगा।

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यताओं में से जिन शैक्षणिक योग्यताओं का डाटा सम्बंधित शैक्षणिक संस्था/बोर्ड द्वारा डिजिटल लिंक होंगे उनका डाटा स्वतः ही वेरीफाई हो जाएगा व जिनका डाटा लिंक नहीं होगा वे दस्तावेज pending हो जाएंगे।

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का द्वितीय चरण

सत्यापन के दूसरे चरण में राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य विभागों द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों के पहले सत्यापित दस्तावेजों के मिलान मूल दस्तावेजों से करके Re-verified किया जाएगा।

शेष दस्तावेजों की भी भौतिक रूप से जाँच करके उन्हें भी verified किया जाएगा ताकि भविष्य में अन्य भर्तियों में अभ्यर्थियों का चयन होने पर बार-बार दस्तावेजों के सत्यापन की आवश्यकता न पड़े।

विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाएँ

स्वतः सत्यापन के लिए फ्लो चार्ट (Auto Verification Flow Chart)

भर्ती पोर्टल पर सत्यापन प्रक्रिया का फ्लो चार्ट (low chart of verification process at the recruitment portal)

Verification at the time of filling Scrutiny Form

One-Time Digital Document Verification FAQs

1. Digital Document Verification System क्या है?

राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड व अन्य भर्ती विभागों द्वारा की जाने वाली भर्तियों में अभ्यार्थियों को बार-बार दस्तावेज प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाने के लिए one time verification system डिजिटलिज़्ड डाटा के आधार पर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

2. Digital Document Verification के लिए पोर्टल कौन सा है?

डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से सम्बंधित पोर्टल अभी तक लांच नहीं किया गया है। राजस्थान सरकार जल्द ही इस पोर्टल को लांच करने वाली है।

Online Document Verification Process System Important Links

Official WebsiteClick Here
One-Time Document Verification
Official Notification
Click Here
HomeClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

प्रिय पाठकों इस आर्टिकल में हमने राजस्थान के वन टाइम डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पोर्टल से सम्बंधित जानकारी दी जिससे राजस्थान के लाखों युवाओं को बार-बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की समस्या से निजात मिलने वाला है और भर्ती की जोइनिंग प्रक्रिया में भी तेजी देखने को मिलेगी यानि की अभ्यार्थी को जल्द से जल्द जोइनिंग मिल सकेगी। उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आर्टिकल हो अधिक से अधिक लोगों में शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *