Rajasthan New Map: 19 नए जिलो सहित सभी 50 जिलो का मैप हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Telegram groupJoin Now
WhatsApp groupJoin Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan New Map – आप सभी का हमारे इस लेख में स्वागत है हम उम्मीद करते हे की आप इस लेख के माध्यम से नए जिलो के बारे में पूरी जानकारी जान पायेंगे।

हम जानते है कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के मैप में बड़ा बदलाव किया है। अब राजस्थान के जिलों की संख्या 50 हो गई है। राजस्थान सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए 19 नए जिलो की घोषणा कर दी गई है।

राजस्थान में नए जिलो की घोषणा से पहले कुल 33 जिले शामिल थे। मार्च 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के 19 नए जिलो की घोषणा की थी जिससे की अब 19 जिलो सहित कुल 50 जिले राजस्थान में कर दिए गए है।

हम देखते हे की 19 नए जिलो के बनने से जिलो की संख्या 52 होनी चाहिए लेकिन दरअसल जयपुर जिले को उतरी जयपुर और दक्षिणी जयपुर तथा जोधुपर जिले को भी पूर्वी जोधपुर और पश्चिमी जोधपुर में विभाजित कर दिया जिसके कारण जिलो की संख्या 52 न हो कर के 50 है ।

हम आपको बता दे की जिलो की संख्या के बदलाव के साथ साथ सम्भाग की संख्या में भी बदलाव कर दिया गया है। राजस्थान में इस बदलाव से पूर्व संभागों की संख्या 7 थी लेकिन अब 3 नए संभाग ओर कर दिए गए है जिसके कारण अब राजस्थान में कुल 10 संभाग हो चुके है ।

आइए जानते है कि राजस्थान के नए मैप को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है। आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Rajasthan New Map Update

राजस्थान सरकार ने इस बार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव कर दिया गया है। इस चुनाव के पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलो की संख्या और संभाग की संख्या बढ़ा दी गई है।

राजस्थान में पहले 33 जिले थे जिनकी संख्या 50 हो गई है और पहले 7 संभाग थे जिनकी संख्या अब 10 हो गई है । अब लोग यह जानने के लिए उत्सुक हे की राजस्थान का नया नक्शा किस तरह का दिखने वाला है।

इसीलिए सम्बंधित सवालो की जानकारी आपको अवगत कराने वाले है । इस आर्टिकल में हम आपको मैप डाउनलोड करने का लिंक प्रदान करेंगे ।

Rajasthan All District Name List

राजस्थान के 50 जिलो के नाम कुछ इस प्रकार है –

  1. जयपुर उत्तर
  2. जयपुर दक्षिण
  3. अनूपगढ़
  4. बालोतरा
  5. ब्यावर
  6. डीडवाना
  7. कुचामन
  8. दूदू
  9. गंगापुर सिटी
  10. कोटपुतली
  11. खैरथल
  12. नीम का थाना
  13. फलोदी
  14. सलूंबर
  15. सांचौर
  16. शाहपुरा
  17. जोधपुर पूर्व
  18. जोधपुर पश्चिम
  19. डीग
  20. उदयपुर
  21. बांसवाड़ा
  22. जालौर
  23. प्रतापगढ़
  24. डूंगरपुर
  25. चित्तौड़गढ़
  26. राजसमंद
  27. हनुमानगढ़
  28. धौलपुर
  29. भरतपुर
  30. सवाई माधोपुर
  31. पाली
  32. सिरोही
  33. गंगानगर
  34. झालावाड़
  35. नागौर
  36. टोक
  37. बूंदी
  38. बीकानेर
  39. भीलवाड़ा
  40. जैसलमेर
  41. अजमेर
  42. करौली
  43. झुंझुनू
  44. बाड़मेर
  45. सीकर
  46. दौसा
  47. कोटा
  48. अलवर
  49. बारां
  50. चुरु

Rajasthan All Sambhag List

राजस्थान में अब संभागों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है । 10 संभागो के नाम कुछ इस प्रकार हे –

  1. सीकर
  2. पाली
  3. बांसवाड़ा
  4. जयपुर
  5. जोधपुर
  6. भरतपुर
  7. अजमेर
  8. कोटा
  9. बीकानेर
  10. उदयपुर

How to Download New Map Of Rajasthan

राजस्थान में अब 10 संभाग और 50 जिले हो चुके है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा में 3 नए संम्भाग और 19 नए जिले बनाने की बात कर दी गई है । तो इस प्रकार से अब राजस्थान का नक्शा भी बदल चुका है । अब हमें नये नक्शे के साथ सब कुछ समझना होगा । इसे किस प्रकार डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए हम आपको लिंक प्रदान कर रहे हे जिसके तहत आप डाउनलोड कर ले ।

Download Rajasthan New Map

Rajasthan New Map Important Links

New map download linkClick Here
Telegram groupJoin Now
WhatsApp groupJoin Now

Rajasthan New Map FAQs

Q1. राजस्थान में कितने नए जिले और संम्भाग बनाये गये ?

राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संम्भाग बनाये गये।

Q2. राजस्थान में नए जिले और संम्भाग बनने के बाद अब इनकी संख्या कितनी हो गई है ?

राजस्थान में अब 50 जिले व 10 संम्भाग है ।

Q3. राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा नए जिंले की घोषणा कब की गई ?

मार्च 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिलो की घोषणा कर दी गई है ।

Leave a Comment