SBI Bank Locker Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा अपने ग्राहकों के साथ नए-नए प्लान और रूल शेयर करता रहता है। आज हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ऐसे ही नए नियम के बारे में बताने वाले है। एसबीआई अपने ग्राहकों के हित के लिए नए नियम लेकर के आता है और यह लाघु करके ग्राहको के कामो को ओर आसान कर दिया जाता है।
यदि आपका खाता भी एसबीआई में है तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट है। बता दे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॉकर को लेकर नियमो में बदलाव किए है और यह नियम जल्द लाघु होंगे।
इस बारे में एसबीआई ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है। क्या है यह ट्वीट इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को आगे पूरा पढ़े। हम आपको एसबीआई की सम्पूर्ण अपडेट बताने वाले है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ट्वीट
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफिसियल ट्वीट करके बैंक लॉकर से संबंधित जानकारी दी है। एसबीआई ने अपने ट्वीट में बताया कि बैंक ने लॉकर के नियमो में रिवाइज्ड कर दिया है, बैंक ने ग्राहको के अधिकारों को शामिल करते हुए रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक लॉकर सुविधा लेने वाले ग्राहको को कहा है कि वे अपनी लॉकर वाली ब्रांच में जाकर सम्पर्क करे और रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट के हिसाब से बदलाव करे।
30 सितम्बर से लाघु होंगे नए नियम
ग्राहको को अब अपने बैंक लॉकर ब्रांच में जाकर बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट कराना होगा। लॉकर एग्रीमेंट से संबंधित नए नियम 30 सितम्बर 2023 को लाघु होंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक लॉकर एग्रीमेंट के लिए पात्रता दिखाकर नया अपडेट करवा ले।
30 जून तक देनी थी जानकारी
बताया जा रहा है कि इस बारे में 30 जून तक जानकारी देनी थी लेकिन इसको 30 सितम्बर रखा गया है। बता दे की 30 जून तक 50 फीसदी और 30 सितम्बर तक 75 फीसदी तक लॉकर एग्रीमेंट का नियम लाघु करवाने को कहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नए नियमो से ग्राहकों को ओर अधिक सुरक्षा का अहसास होगा।
लॉकर खुलवाने के नियम
लॉकर खुलवाने के नियम के संबंध में हम आपको बता दे की केंद्रीय बैंक के दिशानिर्देशों में कहा कि लॉकर खुलवाने के लिए बैंक का एक अधिकारी और दो स्वतन्त्र गवाहों की मौजूदगी और साथ ही इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो।
आरीबीआई ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि लॉकर खोलने के बाद सामग्री को एक लिफाफे में सीलबंद करके रखा जाएगा। जिसमें विस्तृत इन्वेंट्री के साथ एक फायरप्रूफ तिजोरी के अंदर एक टैम्पर प्रूफ तरीके से ग्राहक द्वारा दावा किए जाने तक रखा जाएगा।
बैंक देगा मुआवजा
आपको बता दे की यदि बैंक के कर्मचारी धोखाधड़ी करे और उसकी वजह से आपको नुकसान पहुंचता है तो आपको लॉकर के वार्षिक किराए के 100 गुना तक मुआवजा मिलेगा।