सुकन्या समृद्धि योजना 2022 नए नियम: अब बेटी को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानिये कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना नए नियम 2022: सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है जो देश की लाभों बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने का काम कर रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना से लाखों माता-पिता की अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता दूर हो चुकी है। इस योजना से सरकार की दूसरी किसी भी योजना की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

साथ ही आपको यह भी बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले ब्याज, मूल राशि और रिटर्न पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लगता है। ये इस योजना की सबसे अच्छी विशेषता है।

वैसे तो सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में शुरू हुई थी लेकिन इसके नियमों में कुछ मुख्य बदलाव हुए है जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है। अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने से पहले इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 नए नियम

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने व अभिभावकों की अपनी बेटी की उच्च शिक्षा व शादी के खर्च की चिंता को कम करने के उद्देश्य से 2015 में इस योजना की शुरुआत की गयी।

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की अगर हम बात करें तो ऐसे माता-पिता जिनकी बच्ची की उम्र 0 से लेकर 10 वर्ष के बीच है वे किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी या प्राइवेट बैंक में सुकन्या अकाउंट खुलवा सकते है।

ये भी पढ़ें>> छात्राओं को मिलेगी फ्री में स्कूटी जानें क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

कितनी बच्चियों का खुलवा सकते है सुकन्या खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों के अनुसार एक माता-पिता या कानूनी अभिभावक अधिकतम अपनी दो बच्चियों के नाम से ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते है। लेकिन यहाँ पर ऐसी स्थिति भी दी गयी है जिससे तीन बच्चियों के नाम से सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है। 

ऐसा तभी संभव होगा जब किसी अभिभावक के पहली बच्ची होने के बाद दो जुड़वाँ बच्चिया पैदा होती है तब तीनों बच्चियों का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है। तीन अलग-अलग बेटियाँ होने पर केवल किन्ही दो बच्चियों का ही सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें >> महिलाओं को कुछ ही घण्टों में मिलेंगे 40 हजार रुपए, देखें पूरी जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर की बात करें तो आज की डेट में 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है जो किसी भी दूसरे अकाउंट जैसे सेविंग, एफडी अकाउंट की तुलना में सबसे अधिक है। 

ये भी देखें>> नवजात शिशु सुरक्षा योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाने की आयु सीमा

इस योजना की आयु सीमा की अगर बात करें तो 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से ही यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। बच्ची की उम्र 10 वर्ष से ज्यादा होने पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट नहीं खुलेगा।

ये भी देखें>> राजस्थान सरकारी की इस योजना से मिलते है 50 हजार रुपये, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

सुकन्या समृद्धि योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया

इस अकाउंट में आपको 15 सालों तक पैसा जमा करवाना होगा 

एक साल में आप कम से कम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करवा सकते है। 

ये पैसा आप अलग-अलग समय करवा सकते है या फिर एक साथ भी जमा करवा सकते है। एक माह में या एक वित्तीय वर्ष में जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं होती है। यानी कि आप कितनी भी बार पैसा जमा करवा सकते है। 

21 साल में सुकन्या समृद्धि अकाउंट mature होता होता है यानी कि 21 साल पूरे होने के बाद ही इस अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते है। 

इस दौरान 15 साल तक आपको पैसे जमा करवाने होंगे यानि इस समय आपने अकाउंट खुलवाया है उससे 15 साल तक आपको पैसे जमा करवाने होंगे। 

और अगले 6 सालों तक आपको कुछ भी जमा नहीं करवाना होगा आपके पैसे सरकार के पास इस खाते में जमा रहेंगे। 

मान लीजिये कि किसी अभिभावक ने अपनी बच्ची का सुकन्या अकाउंट उसके जन्म के वर्ष में ही खुलवा लिया है तो जब बच्ची की उम्र 21 वर्ष पूरी होगी तब यह सुकन्या अकाउंट भी mature हो जाएगा। 

दूसरी कंडीशन में अगर कोई अभिभावक अपनी बच्ची का सुकन्या अकाउंट उसके जन्म के दसवें वर्ष में खुलवाते है तो बच्ची की उम्र 31 वर्ष पूरी होने पर सुकन्या अकाउंट mature होगा।

साथ ही इसमें ये भी सुविधा है कि बच्ची की 18 वर्ष उम्र पूरी होने या 10 दसवी कक्षा पास करने के बाद उसकी उच्च शिक्षा या शादी के खर्च के लिए जमा राशि का 50 प्रतिशत अकाउंट से निकाला जा सकता है।

ये भी देखें >> प्रसूति सहायता योजना से महिला मिलेंगे 21000 रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना समय से पहले बंद करने के नियम व शर्तें (Pre-mature Closure)

क्या सुकन्या समृद्धि अकाउंट को premature close करवाया जा सकता है यानि कि 21 साल पूरे होने से पहले क्या इस अकाउंट को बंद करवा सकते है या नही?

जी हाँ सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को खोलने के 5 वर्ष बाद कुछ conditions में समय से पहले ही बंद करवाया जा सकता है। 

  1. एक तो जिस बच्ची के नाम से सुकन्या अकाउंट है उसकी मृत्यु हो जाने पर 
  2. या फिर खाता धारक को कोई जीवन के खतरे वाली बिमारी होने पर। 
  3. या अभिभावक की मृत्यु होने पर, जिसके द्वारा खाता संचालित किया गया।

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर टैक्स में मिलती है छूट

सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। इस योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत tax में छूट प्रदान की जाती है। ये सबसे अच्छी बात है।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट से आपको कितना फायदा मिलेगा

वर्तमान ब्याज दर के अनुसार जो कि 7.6 फीसदी है सुकन्या समृद्धि अकाउंट से आपको निम्न प्रकार से फायदा मिलेगा-

हर वर्ष जमा राशि कुल जमा राशि कुल ब्याज 21 वर्ष बाद मिलने वाली राशि
₹10000₹1,50,000₹2,74,344₹4,24,344
₹50000₹7,50,000₹13,71,718₹21,21,718
₹1 लाख₹15 लाख₹27,43,436₹42,43,436
₹1.50 लाख₹22.50 लाख₹41,15,155₹63,65,155

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने का फॉर्म
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का पहचान पत्र
  • अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कैसे खोलें?

आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवान चाहते है तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में यह अकाउंट खुलवा सकते है। 

कोई भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने की सुविधा नहीं देता इसलिए आपको यह अकाउंट ऑफलाइन बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में ही खुलवाना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना नए नियम 2022

  • सुकन्या अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करवाने होते है। अगर कोई न्यूनतम राशि जमा नहीं करता है तो अकाउंट default हो जाता है। पहले mature होने पर ऐसे अकाउंट पर बचत खाते की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज दिया जाता था लेकिन अब ब्याज सुकन्या अकाउंट पर चल रहे ब्याज के अनुसार ही मिलेगा।
  • सुकन्या समृध्दि खाता एक बेटी पैदा होने के बाद दो जुड़वाँ बेटियाँ पैदा होने पर तीनों का खाता खुलवाया जा सकता है। तीसरी बेटी को भी अब टैक्स में छूट मिलेगी बल्कि पहले तीसरी बेटी के खाते टैक्स लगता था।
  • अब अगर लड़की को कोई जीवन के खतरे वाली बीमारी हो जाती है या फिर अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट को समय से पहले बंद करवाया जा सकता है। ये दो नियम नए जोड़े गए है Premature Closure की शर्तों में।
  • अब लड़की 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही सुकन्या अकाउंट को ऑपरेट कर सकती है बल्कि पहले 10 वर्ष की आयु होने के बाद ऑपरेट कर सकती थी।

निष्कर्ष – इस पोस्ट में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। देश की बेटियों के हित में ये बहुत ही शानदार योजना है। पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिले। उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही होगी।

Leave a Comment