Update Mobile Number in Jan Aadhar Card 2023: जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े या ऑनलाइन अपडेट करें सिर्फ 1 मिनट में वो भी घर बैठे राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
चाहे वो छात्रों/छात्राओं के लिए छात्रवृति योजना हो, किसानों के लिए तारबंदी योजना हो, बालिकाओं के लिए देवनारायण फ्री स्कूटी योजना हो, अनुप्रति कोचिंग योजना हो, फ्री लैपटॉप वितरण योजना हो या फिर किसी भी प्रकार की योजना हो योजना में आवेदन के लिए जन आधार कार्ड आवश्यक हो चूका है।
जन आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है इसलिए हर व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड होना व जन आधार में मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आधार कार्ड सभी अपडेट होना भी आवश्यक है।
इस पोस्ट में हम जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे? जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर change कैसे करे? से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें>>जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Add/Update/Change करें?

अपने जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना बिलकुल आसान है और यह काम घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते है। जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के यहाँ तीन तरीके बताए गए है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते है –
1. SSO Portal के माध्यम से जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करे
SSO पोर्टल के माध्यम से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपके पास एक valid sso id होनी चाहिए। अगर अभी तक आपके पास sso id नहीं है तो आप आसानी से sso पोर्टल में रजिस्टर कर सकते है।
SSO पोर्टल की मदद से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने/अपडेट/बदलने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –
- सबसे पहले sso id व password की मदद से sso portal में लॉगिन करे

- अब citizen apps में Jan Aadhar App को चुनना है।

- अब enrollment पर क्लिक करना है।

- आगे citizen editing वाले ऑप्शन का चुनाव करना है।

- अब आपको Aadhar OTP या Jan Aadhar OTP की मदद से eKYC करनी होगी।

- Aadhar या Jan Aadhar से जुड़े मोबाइल नंबर से OTP verify करना होगा।
- अब आपके सामने जन आधार कार्ड की सारी detail खुलेगी।
- यहाँ आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा।
- मोबाइल नंबर के ऑप्शन में अगर पहले से मोबाइल नंबर जुड़े हुए तो आप वहाँ मोबाइल नंबर बदल सकते है।
- अगर मोबाइल नंबर के ऑप्शन में कोई मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है तो नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।
- मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद सेव पर क्लिक करके सेव कर लेना है।
- आपके जन आधार कार्ड में तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएंगे।
2. SMS के माध्यम से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे
अगर आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े नहीं है या आप नए मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो आप SMS के माध्यम से भी आसानी से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।
SMS के माध्यम से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नीचे बताये फॉर्मेट और नंबर पर SMS भेजना होगा उसके बाद आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
JAN JIDM <JANAADHARID> <MOBILENUMBER> send to +917065051222
नोट – 1. जिस मोबाइल नंबर को आप जन आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है उसी मोबाइल नंबर से आपको सन्देश भेजना होगा।
2. जिस मोबाइल नंबर को आप अपने जन आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है वो किसी अन्य जन आधार कार्ड में नहीं जुड़े होने चाहिए।
3. ईमित्र के माध्यम से जन आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करे
अगर आपको खुद से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो आप अपने जन आधार कार्ड के साथ नजदीकी ईमित्र को विजिट कर सकते है।
ईमित्र संचालक आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। इसके लिए वो आपसे 50 से 100 रूपये तक का शुल्क ले सकता है।
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना/अपडेट करना क्यों आवश्यक है?
- राजस्थान सरकार की किसी भी योजना में आवेदन के लिए जन आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। आवेदन के समय जन आधार KYC की आवश्यकता सकती है।
- अगर आप जन आधार कार्ड में नाम, पता, सदस्य, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि किसी भी प्रकार की अपडेट करना चाहते है तो जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर OTP verification की आवश्यकता होगी।
- अगर कोई भी विद्यार्थी राजस्थान के किसी भी कॉलेज या महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहते है तो उसके लिए जन आधार कार्ड और उसके सत्यापन की आवश्यकता पड़ेगी।
- राजस्थान सरकार की किसी भी छात्रवृति के लाभ के लिए आवेदन करने के लिए जन आधार कार्ड और उसमें मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक है।
Jan Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare?
अपने जन आधार कार्ड के मुखिया या अन्य सदस्यों की जन आधार आईडी में जुड़े मोबाइल नंबर पता के लिए आप SSO पोर्टल की मदद से जन आधार ऐप में लॉगिन कर सकते है और वहाँ से जन आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है और बदल भी सकते है।
How to Change/Update Mobile Number in Jan Aadhar FAQs
1. जन आधार कार्ड में कितनी बार मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है?
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की कोई सीमा नहीं है। आप अपनी आवश्यकता अनुसार चाहे जितनी बार मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।
2. क्या जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ओटीपी सत्यापन करवाना होगा?
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए ओटीपी सत्यापन की आवश्यकता नहीं होती।
3. जन आधार में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
आप ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके जन आधार कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।
अंतिम शब्द – दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा कि हम घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने जन आधार कार्ड में सिर्फ 1 मिनट में अपने मोबाइल नंबर जोड़ सकते या अपडेट कर सकते है। उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, आप अपना सुझाव या फिर कोई भी सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है। पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवार में शेयर जरूर करें।
9660595819
sso id me enrollment of option nhi dikh rha he
9928284486
Sms se nahi hoga aap faltu me time barbad karege
Sir old number nai ha new number add kar na ha
Guddi
CALL ME IM UPDATE UR MOBILE NO IN JAN AADHAR CARD APPLACTION IN 1 MINTUS
NAME KUMAR P
ADMIN KISHOK
8949623925
Jan adhar nambar chenj
Mobile number
8003071894
500000000
Sir muja apanna. Name sahi karwana ha Jan aadar.
Kavita meena571994