UPI Transaction By ATM: खुशखबरी! UPI की मदद से ATM से निकाल सकेंगे पैसे, एक दिन में केवल 2 बार व अधिकतम 10 हजार निकाल सकेंगे

UPI Transaction By ATM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

UPI Transaction By ATM: आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास में UPI की सुविधा है। आज हम बैंक ऑफ बड़ोदा की एक ख़ास खबर बताने वाले है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने ग्राहकों को ATM में UPI की सुविधा देगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा UPI से कैश निकालने की सुविधा देने वाला पब्लिक सेक्टर का ऐसा पहला बैंक हो गया है। आप बैंक की ICCW सर्विस का प्रयोग कर एक दिन में 2 बार विड्रॉ कर सकेंगे।

यहाँ पर ICCW का मतलब इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस जिसके जरिए आप UPI से कैश निकालने की सर्विस ले पाओगे। आप एक बार में 5000 रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हो।

इसका मतलब यह है की ग्राहक एक दिन में 10000 रुपए निकाल सकता है। अब केश निकालना बेहद ही आसान कर दिया है। आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से बिना डेबिट कार्ड के भी पैसे निकाल पाओगे।

जो भी कस्टमर BHIM, UPI, BOB World UPI और ऐसे कई UPI सर्विसेस जो ICCW से सक्षम है। उनको अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से UPI से कैश निकालने की सुविधा दी जाएगी।

कैश निकालने का सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका

यदि आपको इस तरह से कैश निकालने में थोड़ा बहुत भी भय है तो यह आप अपने दिमाग से निकाल दीजिए। क्योकि यह सर्विस आपके लिए सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित रहने वाली है। आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नही है। आप आसान तरीके से बिना डेबिट कार्ड से कैश निकासी की सुविधा ले पाओगे।

हम आपको बता दे की बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा अब अपने कस्टमर के लिए नई ICCW सुविधा लेकर आया है आप बिना फिजिकल कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाल सकोगे।

पुरे भारत में 11000 से ज्यादा ATM

बैंक ऑफ बड़ौदा के पुरे भारत में 11000 से भी ज्यादा ATM है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने बैंकों से क्लोनिंग, स्किमिंग और डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी कार्ड धोखाधड़ी को रोकने के लिए ATM के जरिए ICCW ऑप्शन सक्रिय कराने को कहा है।

UPI के जरिए ATM से कैश कैसे निकाले ?

  • UPI के जरिए ATM से कैश निकालने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में जाना होगा।
  • वहाँ पर आपको ATM में ” UPI कैश विड्रॉल” ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद विड्रॉल अमाउंट दर्ज करना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर QR Code दिखाई देगा। जिसे आपको इस कोड को ICCW से सक्षम UPI का यूज करके स्कैन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल से UPI PIN का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को अथॉराइज करना होगा।
  • इस तरह से आप ATM से कैश निकाल पायेंगे।
  • आपको यह भी बता दे की यदि एक सिंगल UPI ID कई बैंक अकाउंट से जुडी है तो ICCW फंकेशनल्टी कस्टमर को उस अकाउंट को चुनने का मौका देती है। जिससे राशि डेबिट की जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ध्यान दें: हमारी वेबसाइट केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की अपडेट सभी लोगों तक सबसे पहले पहुँचाने का कार्य कर रही हैं हमारे सभी पाठकों से अनुरोध हैं की सोशल मीडिया पर हम फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *