Whatsapp Chat Lock- आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन में व्हाट्सप्प की सुविधा काफी लोग ले रहे है। ऐसे में किसी व्यक्ति को पर्सनल कार्य या पर्सनल चैट को सीन होने का खतरा रहता है।
अब व्हाट्सप्प के द्वारा नया फीचर लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से आप चैट लोक कर पाओगे। व्हाट्सप यूजर्स को प्राइवेसी देने के लिए अनेक प्रकार के फीचर लॉन्च किए जाते है जिससे यूजर्स को किसी भी प्रकार का खतरा ना हो।
आप व्हाट्सप के इस चैट को लॉक बायोमेट्रिक या पासवर्ड की मदद से कर सकते हो। इन चैट को एक ही फोल्डर में स्टोर किए जाएंगे। नोटिफिकेशन आने पर मैसेज के नाम और मेसेज नही दिखेंगे।
आइये जानते है व्हाट्सप के इस फीचर के बारे में विस्तार से। आप हमारे साथ अंत तक जरूर जुड़े रहे। आप Android और iPhone पर ‘चैट लॉक’ फ़ीचर ऑन करके अपनी सबसे निजी चैट्स को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।
मैसेज पढ़ने या भेजने के लिए आपको अपनी चैट्स को फ़ोन के पासकोड, Face ID या फ़िगरप्रिंट के ज़रिए अनलॉक करना होगा। इन चैट्स को अन्य चैट्स से अलग लॉक की गई चैट्स फ़ोल्डर में रखा जाएगा।
Whatsapp Chat Lock
हम आपको बता दे की इससे पहले IOS डिवाइस पर यूजर्स Whatsapp Chat Lock की प्रक्रिया काम में ले सकते थे। आप इसके लिए पासवर्ड या फिर बायोमेट्रिक प्रक्रिया को काम में ले सकते थे।
अब आप नए फीचर के साथ यह सुविधा ले सकेंगे और अपने चैट को लॉक कर सकेंगे। अगर कोई यूजर को आपके फोन का एक्सेस मिलता है तो लॉक चैट सिक्यॉर और सुरक्षित रहेगी।
Whatsapp Chat Lock से बढ़ेगी प्राइवेसी
आपको बता दे की व्हाट्सप ने पहले से ही काफी नए फीचर लॉन्च किए थे। जिसे व्हाट्सप को सिक्योर करने में काफी मदद मिली। अब इसी के साथ मेटा अपने व्हाट्सअप यूजर्स के लिए एक और फीचर लेकर के आया है जिसे आपको बहुत ही फायदा मिलने वाला है।
इनक्रिप्टेड चैट, end-to-end इनक्रिप्शन, बैकअप, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, डिसअपीयरिंग मैसेज जैसे फीचर्स पहले से ही एवलेबल हैं। ऐसे अब नए नए फीचर्स से व्हाट्सअप यूजर्स की चिंता खत्म होने वाली है और सुरक्षित और मजबूत सिक्योरिटी रहने वाली है।
Whatsapp Chat Lock ऐसे करे इनेबल
- IOS डिवाइस या एंड्राइड से व्हाट्सप अपडेट करे या लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करे
- जिस चैट को लोक करना है उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद चैट लॉक का नया विकल्प दिखेगा disappearing message menu के नीचे है
- इसके चैट लॉक को चालू करे और पासवर्ड या बायोमेट्रिक का यूज करें ।