LIC Jeevan Labh Policy– काफी लोग LIC से जुड़े हुए हे और LIC (Life Insurance Corporation) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान लेकर आती है।
इस बार LIC अपने ग्राहकों के लिए LIC Jeevan Labh Policy लेकर आई है। इस योजना के तहत आप प्रति दिन 8 रूपये का निवेश करके 17 लाख रुपए तक का कोष बना सकते हो।
यानी की आप एक बेहतर तरीके से अपना कोष बना सकते हो । आपके लिए यह योजना बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है।
LIC हमेशा लोगो के लिए एक प्लानिंग बनाकर चलती है। LIC हर प्रकार की केटेगरी को ध्यान में रखते हुए ख़ास प्लानिंग करती है और इसी को ध्यान में रखते हुए LIC अपने लोगो के लिए LIC जीवन लाभ योजना लेकर के आई है।
इस प्लान का नाम लाइफ बेनिफिट (936) है जो एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। जिसका शेयर बाजार से कोई तालुक नही है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है। शादी, शिक्षा और सम्पति की खरीद के लिए के लिए इस प्लान को चलाया गया है।
LIC जीवन लाभ पॉलिसी की सुविधाएं
हम आपको बता दे की LIC जीवन लाभ पॉलिसी लोगो के लिए लाभ और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है। इस पॉलिसी में सुरक्षा और लाभ होने से लोगो के मन में किसी भी प्रकार की चिंता नही रहेगी जिससे लोगो को इस प्लान के मुताबित फायदा मिलने वाला है।
इस पॉलिसी के अनुसार उम्र की भी एक लिमिट रखी गई है । इस पॉलिसी को 8 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोग ले सकते है । बता दे की इस पॉलिसी की अवधि 16 से 25 वर्ष तक रखी गई है।
इस योजना में न्यूनतम 2 लाख रुपए की बिमा राशि ली जा सकती है । इस योजना में बिमा राशि की कोई अधिकतम सीमा नही रखी गई है।
3 साल के प्रीमियम के भुगतान के लिए आपके पास ऋण सुविधा भी रहेगी। नामांकित व्यक्ति को पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर प्रीमियम,बिमा राशि और बोनस पर कर कटौती का लाभ मिलता है।
- SBI Mudra Loan: ये बैंक बिना किसी दस्तावेज के देगा 50,000 का लोन, जाने आवेदन की प्रक्रिया
- NMMS Scholarship 2023 Apply Online: राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत प्रतिवर्ष 12000 रुपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करे आवेदन
- All India Scholarship 2023: सभी छात्रों को मिलेगी 75000 रुपये तक की स्कॉलरशिप, ऐसे करे आवेदन
- Atal Pension Yojana: इस सरकारी स्किम में 210 रुपए का निवेश करें, हर महीने खाते में आएगी इतने हजार की पेंशन
- PM Svanidhi Yojana: रेहड़ी-पटरी वालो को बड़ी राहत, अब पीएम स्वनिधि के तहत मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का लोन
- PM Awas Yojana Latest List: खुशखबरी! लो आ गई आवास योजना की नई सूची, इन्हें अगस्त में ही मिलेंगे 2.67 लाख रुपये
LIC जीवन लाभ पॉलिसी में यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है
LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अनुसार यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और पॉलिसीधारक की मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया जाता है तो उस नामित यक्ति को मृत्यु होने पर लाभ, साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस (यदि हो तो) के रूप में भुगतान किया जायेगा। अतः नामांकित व्यक्ति को एक अतिरिक्त बिमा राशि प्राप्त होगी।
17 लाख कैसे प्राप्त करे
LIC जीवन लाभ पॉलिसी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 23 वर्ष की आयु में 16 साल का टर्म प्लान और 10 लाख का सम एस्योर्ड का चयन करता है तो उसे 233 रूपये प्रति माह यानि की करीब 8 रूपये प्रति दिन के देने होंगे।
अतः हम कुल की बात करे तो इस प्रकार से उसे कुल 855107 रुपए का भुगतान करना होगा । यह राशि आपको परिपक्वता यानि की 39 वर्ष की आयु में भुगतान की जायेगी जो की 1713000 हो जायेगी।
LIC जीवन लाभ योजना – 936 : महत्वपूर्ण बिन्दु
LIC जीवन लाभ पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी हे जहाँ परिपक्वता राशि अवधि पूरी होने पर के बाद आपको एकमुश्त रूप से दी जाती है। जीवन लाभ की परिपक्वता राशि में सम एश्योर्ड, निहित बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस (यदि कोई हो) शामिल हैं। सामान्य बीमा कवरेज पॉलिसी में ‘बेसिक सम एश्योर्ड’, प्लस ‘बोनस अर्जित’ का योग होगा।
आपको ऋण की सुविधा अपने 3 वर्ष के पूरे होने पर और 3 वर्ष पूर्ण वर्षो के प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध होगी।
मृत्यु का लाभ
इस पॉलिसी के अनुसार पॉलिसी की अवधि के दौरान यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ, मृत्यु पर बीमित राशि के रूप में परिभाषित, निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस (यदि कोई हो) देय होगा।
जहां, “मृत्यु पर सम एश्योर्ड” को वार्षिक प्रीमियम के 10 गुना या मृत्यु पर भुगतान की जाने वाली पूरी राशि यानी मूल बीमा राशि के रूप में परिभाषित किया गया है।
यह मृत्यु लाभ मृत्यु की तारीख को भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105% से कम नहीं होगा। ऊपर उल्लिखित प्रीमियम में कोई कर, हामीदारी निर्णय के कारण पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) के तहत प्रभार्य अतिरिक्त राशि और राइडर प्रीमियम, यदि कोई हो, शामिल नहीं होंगे।
LIC Jeevan Labh Policy FAQs
Q1. LIC जीवन लाभ पॉलिसी के तहत महीने के कितने रूपये देने होंगे ?
LIC जीवन लाभ पॉलिसी महीने के 233 रुपए देने होंगे।
Q2. LIC जीवन लाभ पॉलिसी के तहत हम कितने रुपए तक का कोष बना सकते है ?
LIC जीवन लाभ पॉलिसी के तहत हम 17 लाख तक का कोष बना सकते है।