Top 3 Online Computer Courses With Certificate: इन टॉप 3 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्सेज से करिए लाइफ सेट, कमाए लाखों, जानिए पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Top 3 Online Computer Courses With Certificate: आज के समय में कई सारे ऐसे युवा है जो कम्प्यूटर सेक्टर में जाकर अपना करियर सेट करना चाहते है। ऐसे कई सारे ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्सेज है जिनसे आप अपने करियर को सेट कर सकते हो लेकिन यह समझ नही आता है कि हमारे लिए बेस्ट क्या है।

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉप 3 ऐसे ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्सेज के बारे में बताएंगे जिनसे आप लाखों पैसे कमा सकते हो। आपको इन कम्प्यूटर कोर्स के करने के बाद सेर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। हम साथ ही आपको यह भी बताएंगे की इन कोर्सेज से अमेरिका और भारत में मिलने वाली सेलेरी का अनुमान क्या है। जिससे की आप इन कोर्स का महत्व समझ सके।

आइये जानते है इन टॉप 3 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्सेज के बारे में पूरे विस्तार से। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक जरूर जुड़े रहे। हम इन कोर्सेज की सम्पूर्ण डिटेल आपके साथ साझा करने वाले है।

Top 3 Online Computer Courses With Certificate Overview

आर्टिकल का नामTop 3 Online Computer Courses With Certificate
आर्टिकल का प्रकारकम्प्यूटर कोर्सेज
कौन यह कोर्स कर सकता है ?कोई भी नागरिक
कोर्स रजिस्ट्रेशन चार्ज एप्पलीकेशन के अनुसार
रजिस्ट्रेशन माध्यमऑनलाइन
विस्तृत जानकारीआर्टिकल को पूरा पढ़े

ये है 3 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्सेज जिनसे आप अपने करियर को सेट कर सकते हो

काफी बेरोजगार युवा है जो की यह समझ नही पाते की आगे भविष्य को सेट करने के लिए हमारे लिए क्या बेहतर होगा। आपको हम बता दे की यदि आप कम्प्यूटर सेक्टर में जाना चाहते हो तो आप हमारे बताये गए टॉप 3 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स कर सकते हो। इन कोर्स में न केवल आपको अच्छी सेलेरी मिलती है बल्कि आप अपने करियर को भी सेट कर पाओगे। हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ख़ास और उपयोगी रहने वाला है। आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहकर इन टॉप कम्प्यूटर कोर्स के बारे में जान सकते हो। चलो हम आपको विस्तार से इन सभी कोर्स के बारे में बताते है –

Data Science

यदि आप टॉप ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स की बात करते है तो Data Science का कोर्स इनमे से एक है। इस कोर्स के माध्यम से आप अपने फ्यूचर को सेट कर सकते हो। हम आपको बता दे की आने वाले समय में Data Scientist की काफी जरूरत पड़ने वाली है।

आपको इसमें बढ़िया सेलेरी मिल सकती है। यदि आप भी यह। कोर्स कर लेते हो तो आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हो। आप इस कोर्स के माध्यम से कई स्किल्स को सिख पाएंगे आप Predictive Analytics using Python,

, statistics, Big Data Analytics, Machine Learning, data visualization  आदि स्किल्स सीख सकते हो। Data Science का कोर्स टॉप कम्प्यूटर कोर्स में से एक है। आप अपने करियर को अच्छे से सेट कर सकते हो।

साथ ही आपको यह भी बता दे की Data Science का कोर्स कर चुके युवाओ को इस समय USA में US$123,652 की सेलेरी दी जाती है वही हम भारत की बात करे तो भारत में ₹1,000,000 तक की सैलरी दी जाती है। आप अब इस बात से अनंदाजा लगा सकते हो की यह कोर्स कितना महत्वपूर्ण है।

Big Data Engineering

आप यदि कम्प्यूटर सेक्टर में ही कुछ बेहतर करना चाहते है और अपने करियर को मजेदार तरीके से सेट करना चाहते हो तो आप Big Data Engineering का कोर्स भी कर सकते हो। आप इस कोर्स की मदद से Python, Spark, Scala, R, MySQL,NoSQL, Hive, Apache Kafka स्किल्स को सिख पायेंगे।

आप इन स्किल्स के माध्यम से बड़ी सेलेरी ले सकते हो। इस कोर्स को काफी सारे युवा करने के बाद अपने करियर को सेट कर चुके है। आप भी यह कोर्स करके अपने करियर को सेट कर सकते हो।

अगर हम आपको मिलने वाली सेलेरी की बात करे तो इस कोर्स के माध्यम से यूवाओ को अमेरिका में US$102,864 सेलेरी दी जा रही है वही भारत की बात करे तो भारत में इस कोर्स के उम्मीदवारों को ₹779,887 की सेलेरी दी जाती है तो आप जान ले की यह कोर्स आपके लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।

Data Analytics

टॉप 3 ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्सेज में से एक Data Analytics का कोर्स है। जिसमे आप अपने करियर को सेट कर सकते हो। Data Analytics के कोर्स में आपको अलग-अलग प्रकार के डाटा का अवलोकन करना होता है। सही रणनीति के साथ ही मन-वांछित आंकड़ों को पाने का प्रयास करना होता है।

आप इस कोर्स के माध्यम से Statistics, Big Data Analytics, Machine Learning, data visualization, Predictive Analytics की प्राप्ति होगी जिससे की आप न केवल मोटी सेलरी ले पाओगे बल्कि अपनी स्किल को भी डवलपमेंट कर सकोगे।

Data Analytics कर चुके युवाओ को अमेरिका में US$62,453 की सैलरी दी जाती है वही भारत में ₹427,303 सेलरी दी जाती है। आप इस तरह से एक मोटी रकम को ले सकते है। हमने आपको इन तीनो कोर्स के बारे में विस्तार से बताया है। जिनसे आप अपने करियर को सेट कर सकते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ध्यान दें: हमारी वेबसाइट केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की अपडेट सभी लोगों तक सबसे पहले पहुँचाने का कार्य कर रही हैं हमारे सभी पाठकों से अनुरोध हैं की सोशल मीडिया पर हम फॉलो करें।

Leave a Comment