भजन लाल सरकार ने बालिका के लिए इस योजना की राशि में बढ़ोतरी की, अब मिलेंगे 30 हजार रुपए, अन्य योजनाओं को लेकर की ये घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना का संचालन किया जा रहा है। बालिका संबल योजना के तहत 10 हजार रुपए की राशि दी जाती है लेकिन अब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

बता दे की अब बालिका संबल योजना के तहत 10 हजार रुपए की जगह 30 हजार रुपए दिए जाएंगे। बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बालिका संबल योजना में दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।

इस योजना के तहत पहली और दूसरी बालिका के जन्म के बाद नसबंदी करवाने पर राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना क्या है?

समाज में लिंग भेद उन्मूलन और बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना की शुरुआत की थी।

इस योजना के तहत आवेदकों को पहली और दूसरी बालिका के जन्म के बाद नसबंदी करवाने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली 10 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर अब 30 हजार रुपए कर दिया है।

इस योजना के तहत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की बालिकाओ को उनके खुशहाल और सुरक्षित भविष्य के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है।

21 वर्ष की अवधि किए जाने की भी स्वीकृति दी

बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। अब सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 25 हजार रुपए से खोला जाएगा। जिसके अंतर्गत हर साल 250 रुपए लाभार्थी के खाते में जमा किए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दे की यह राशि बालिकाओ के नाम पर बनाई गई एफडीआर राशि 3500 रुपए के ब्याज से जमा होगी। वही एफडीआर का अधिक ब्याज बालिका के बचत खाता में रहेगा जो की 500 रुपए में खोला गया था। 21 साल के बाद यह राशि 1,47,542 होना संभव है। इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाता है जो की 21 वर्ष के बाद भी निरंतर जारी रहता है।

आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि

राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आशा सहयोगनियो को भी बड़ा तोहफा दिया है। आशा सहयोगिनियों के मानदेय में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 10% वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जानकारी के लिए बता दे की यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। यानी की अब आशा सहयोगिनियों को 4098 के स्थान पर 4508 रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

Leave a Comment